आखिर क्यों इतना अमीर है तिरुपति बालाजी मंदिर? जिसकी संपत्ति के आगे कई देशों की GDP भी छोटी
229
views

तिरुपति के विश्व प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर मंदिर की कुल संपत्ति 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक घोषित की गई है। मंदिर की ये संपत्ति किसी भी आईटी सेवा फर्म विप्रो खाद्य और पेय कंपनी नेस्ले और राज्य के स्वामित्व वाली तेल दिग्गज  कंपनी ओएनजीसी और आईओसी के बाजार पूंजी से भी अधिक है। तिरुपति के पीठासीन देवता को समर्पित मंदिर के रखवाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 1933 में अपनी स्थापना के बाद पहली बार अपनी कुल संपत्ति घोषित की है। मंदिर की संपत्ति में बैंकों में 10.25 टन सोना जमा है जिसमें 2.5 टन सोने के आभूषण हैं। मंदिर की बैंक में जमा कुल संपत्ति लगभग 16,000 करोड़ रुपये है और पूरे भारत में 960 संपत्तियां शामिल हैं। ये सभी कुल मिलाकर 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हैं।

Comment

https://manchh.org/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!