बौद्ध धर्म के अनुयायियों के सबसे बड़े गुरु दलाई लामा हों या संप्रदायों के प्रमुख गुरु, उन्हें चुनने की प्रक्रिया एक सी होती है। उनकी खोज पुनर्जन्म की अवधारणा और इशारों पर आधारित होती है। ऐसे में ये जानना दिलचस्प होता है कि इनको चुने जाने का तरीका क्या होता है?
Comment
0 comment