जगन्नाथ दुनिया के सबसे भव्य और ऊंचे मंदिरों में से एक है. जो 4 लाख वर्गफुट में फैला हुआ है और जिसकी ऊंचाई लगभग 214 फुट है. मुख्य गुंबद की छाया किसी भी समय बनती ही नहीं. हमारे पुरखे कितने बड़े इंजीनियर रहे होंगे ये इस मंदिर के उदाहरण से समझा जा सकता है. पुरी के इस भव्य मंदिर का निर्माण 7वीं सदी में किया गया था.
Comment
0 comment