मंदिर की ऐसी मूर्ति जिसमें धड़कता है आज भी भगवान का दिल !
210
views

जगन्नाथ दुनिया के सबसे भव्य और ऊंचे मंदिरों में से एक है. जो 4 लाख वर्गफुट में फैला हुआ है और जिसकी ऊंचाई लगभग 214 फुट है. मुख्य गुंबद की छाया किसी भी समय बनती ही नहीं. हमारे पुरखे कितने बड़े इंजीनियर रहे होंगे ये इस मंदिर के उदाहरण से समझा जा सकता है. पुरी के इस भव्य मंदिर का निर्माण 7वीं सदी में किया गया था.

Comment

https://manchh.org/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!