'छोड़ दिया लोगों ने मुझे गले लगाना, गरीब से सब दूर का रिश्ता चाहते हैं'
ये लाइनें इन दिनों गौतम अडाणी पर सटीक बैठती हैं। एक महीने पहले अमेरिकी फाइनेंशियल रिसर्च फर्म की एक रिपोर्ट आती है। जिसके बाद से उनका एक ख्वाब जो दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनने का था। वो दिनोंदिन उनसे दूर होता चला जा रहा है। एक-एक दिन में वे अरबों की संपत्ति गवां रहे हैं। अब जब इस रिपोर्ट को आए एक महीने हो गया है तो जान लीजिए कितने गरीब हो गए है गौतम अडाणी और उनकी कंपनियों के इनवेस्टर्स।
जब 2023 शुरू हुआ था तो गौतम अडाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे। इनकी दौलत दिन दोगुनी रात चौगुनी की रफ्तार से बढ़ रही थी। फोर्ब्स की रिच लिस्ट के मुताबिक, जनवरी में उनकी नेटवर्थ 120 बिलियन डॉलर थी।
फिर आती है तारिख 23 जनवरी 2023 इस दिन अमेरिकी फाइनेशियल रिसर्च फर्म और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग एक रिपोर्ट प्रकाशित करता है जिसमें अडानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाए जाते हैं। इसके बाद से उनकी कंपनियों के शेयरों और उनकी खुद की संपत्ति में गिरावट का सिलसिला शुरू हो जाता है।
सबसे पहले बात अडाणी ग्रुप की मुख्य कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज की जिसका एक शेयर 23 जनवरी को 3,436.35 रुपये का था वो एक महीने बाद अब यानी 22 फरवरी को 1,390.00 का मिल रहा था। एक शेयर की कीमत 2,046.35 रुपये कम हो गई। यानी शेयर के दाम 59.55 फीसदी कम हो गए।
ऐसे ही अडाणी टोटल गैस के शेयरों पर नजर डाले तो जो शेयर 23 जनवरी को एक 3,901.10 रुपये का मिल रहा था अब उसकी कीमत 22 फरवरी को 833 रुपये की थी। इसमें भी 3,068.10 की गिरावट आई है। 78.65 फीसदी के साथ अडाणी टोटल गैस कंपनी है जिसके शेयरों में सबसे ज्यादा कमी आई है।
अगर अडानी पॉवर कंपनी शेयरों की बात करें तो 23 जनवरी को इस कंपनी के शेयर 273.20 रुपये का था जो एक महीने बाद 162.45 रुपये का हो गया है। जिसमें 110.75 रुपये की गिरावट आई । यानी 40.54 फीसदी की गिरावट आई है।
ऐसे ही अडाणी ग्रीन एनर्जी कंपनी के शेयरों में 72.10 फीसदी की गिरावट आई है। एक महीने पहले इसका एक शेयर 1,913.85 रुपये का था जो अब 539.05 रुपये का मिल रहा है। इसके एक शेयर में 1,392.80 रुपये की भारी गिरावट आई है।
वहीं अगर अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमी जोन कंपनी के शेयरी का बात करें तो हींडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले इसका शेयर 769.05 रुपये का मिल रहा था लेकिन अब वो 556.10 का मिल रहा है।इसमें 27.69 फीसदी के साथ 212 रुपये के दाम घटे हैं।
वहीं अगर अडाणी ट्रांसमिशन कंपनी का एक शेयर 2784.10 रुपये का था जो अब 1,994.90 रुपये की गिरावट के साथ 789.20 रुपये के मिल रहे है।अडाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में करीब 71.65 फीसद की कमी आई है।
वहीं अडाणी विलमार का एक शेयर महीने भर पहले 545.90 रुपये का मिल रहा था वो अब 390.30 रुपये का है। अडाणी विलमार के शेयरों में 155.60 रुपये की कमी आई है। यानी इसके शेयर 28.50 फीसदी कम हुए है।
गौतम अडाणी जो महीने भर पहले दुनिया का नंबर एक अमीर बनने की रेस में बने थे उन्होंने एक महीने में करीब 76.6 बिलियन डॉलर दौलत गवां दी है।
गौतम अडाणी की 23 जनवरी को कुल नेटवर्थ 120 बिलियन डॉलर थी जो एक महीने बाद 22 फरवरी को 43.4 बिलियन डॉलर रह गई। यानी गौतम अडाणी की एक महीने में 63.83 फीसदी दौलत कम हो गई।
दिनों दिन घटती दौलत के साथ फोर्ब्स की रिच लिस्ट में गौतम अडाणी नीचे की और खिसकते जा रहे हैं।23 जनवरी को वे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे लेकिन एक महीने के बाद वे अब 26वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
अगर हिसाब लगाए तो अडाणी ने एक महीने में हर दिन 2.55 बिलियन डॉलर गंवाए हैं। अगर एक डॉलर की कीमत 82.93 रुपये है तो उस हिसाब से गौतम अडाणी की नेटवर्थ एक महीने में हर दिन 21,147 करोड़ रुपये कम हुई है और ये सिलसिला अभी भी जारी है। जिन्होंने अडाणी ग्रुप की कंपनियों में इन्वेस्टमेंट किया है उन्हें भी बेहद तगड़ा नुकसान हुआ है।
Comment
0 comment