MCD के तख्त पर केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने कब्जा कर लिया है। दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों में 134 सीटों पर 'आप' ने जीत दर्ज की। तो वहीं, बीजेपी के हाथ 104 सीटें लगी हैं। वहीं, दिल्ली के इस सियासी दंगल में कांग्रेस 9 सीटों पर ही अपना दम दिखा पाई। लेकिन दिल्ली की जनता के दिल में 'आप' ने जगह बनाई, वो भी कूड़े के तीनों पहाड़ों को खत्म करने के वादे को लेकर।
Comment
0 comment