MAINPURI में DIMPLE YADAV की VICTORY के बाद SHIVPAL ने किया PSP का SP में विलय
121
views

मैनपुरी में चाचा-भतीजे की जोड़ी ने डिंपल को शानदार जीत दिलाई ये जीत इतनी शानदार थी डिंपल ने पुराने कई रिकॉर्ड तोड़ दिये। उनमे से एक था 2019 में उनके ससुर और सपा संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह की जीत का रिकॉर्ड शामिल। इस चुनाव में मुलायम ने 94 हजार से ज्यादा वोट से जीत दर्ज की थी। तो वहीं डिंपल ने इस बार 2 लाख से ज्यादा वोट से जीत दर्जकर ये रिकॉर्ड तोड़ा। तो मैनपुरी में डिंपल की जीत ने कई सियासी गणित के आंकड़ों को बदल दिया है। 

Comment

https://manchh.org/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!