Dimple की जीत के बाद Akhilesh खुश, अब Shivpal को 2024 चुनाव के लिए सौंप सकते हैं ये जिम्मेदारी
119
views

यादव परिवार के एकजुट होने के बाद मतदाताओं के बीच स्पष्ट संदेश जा चुका है कि अब किसी तरह का कोई मतभेद और मनभेद नहीं है. इसलिए शिवपाल यादव और उनके बेटे आदित्य यादव ने जसवंतनगर, करहल और मैनपुरी क्षेत्र में गांव-गांव डिंपल के लिए वोट मांगते नजर आए. शिवपाल यादव के आने से सपा का अब वोट बैंक और बढ़ेगा... और आने वाले चुनावों में इसका असर देखने को मिल सकता है. 

कानपुर का हूं, 8 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं, पॉलिटिक्स एनालिसिस पर ज्यादा फोकस करता हूं, बेहतर कल की उम्मीद में खुद की तलाश करता हूं.

Comment

https://manchh.org/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!