ऑस्कर जीतने वालों को सिर्फ ट्राफी लेकिन हारने वालों को करोड़ों का गिफ्ट
16
views

ऑस्कर अवार्ड की धूम लगातार बनी हुई है। इंडिया के लिए भी 2023 का ऑस्कर ऐतिहासिक रहा। जिन लोगों को अवार्ड मिला उनके नाम तो लगातार चर्चा में हैं, लेकिन जिनको अवार्ड नहीं मिला वो भी खाली हाथ घर वापस नहीं हुए है। जीतने वाले लोगों को ट्राफी और एक गुडी बैग मिलता है, लेकिन जिन्हें जीत नहीं मिल पाती, उन्हें करोड़ो का ये बैग दिया जाता है।

ऑस्कर दुनियाभर में सबसे चर्चित अवार्ड है, लेकिन इसकी एक खासियत ये भी है कि यहां से कोई नॉमिनी खाली हाथ नहीं जाता है। हर साल ऑस्कर में नॉमिनेशन पाने वाले हर इंसान को एक खास गिफ्ट दिया जाता है। जिसकी कीमत करोड़ों में होती है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस बैग में होता क्या है। जो ये इतना मंहगा है।

इसमें क्या होता है ये जानने से पहले तो ये जान लेना जरुरी है कि ये गिफ्त बैग.. ऑस्कर ऑर्गनाइजर्स की तरफ से नहीं बल्कि लॉस एंजलिस की मार्केटिंग कंपनी डिस्टिंक्टिव एसेट अपनी तरफ से बांटती है। इस साल इस बैग की  कीमत 126,000 डॉलर बताई जा रही है, जो करीब एक करोड़ के करीब है। इस गिफ्त बैग में करीब 60 से भी ज्यादा आइटम्स बताएं गए हैं, जिनमें ब्यूटी प्रोडक्ट्स और लाइफस्टाइल से रिलेटेड गिफ्ट्स, लग्जरी वेकेशन के पैकेज होते हैं। इसके साथ ही 40, 000 डॉलर यानी लगभग 33 लाख के कैनेडियन गेटवे का किट है। नॉमिनेट हुए लोगों को लग्जरी वेकेशन पास के भी मिलते है, जिससे उन्हें ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड और इटेलियन लाइट हाउस में 8 लोगों को रहने का मौका भी मिलता है।

अगर कोई नॉमिनी अपना घर रेनोवेट करना चाहे को वो मेसन कंस्ट्रक्शन के जरिए 25000 डॉलर यानी लगभग 21 लाख रुपये में करा सकता है। वैसे ये इंटेरेस्टिंग है कि इस गिफ्ट में लिपो आर्म स्कल्पटिंग, हेयर रेस्टोरेशन सर्विसेज और फेसलिफ्ट इन्क्लूड भी शामिल किए गए हैं। वैसे मीडिया रिपोर्ट की माने तो गिफ्ट में शामिल करीब 50 परसेंट चीजें महिलाओं की कंपनियों से आते है। इस साल के गिफ्ट हवाइयन सूटकेस में बांटे गए हैं।

इस एक्सपैंसिव गिफ्ट बैग में मिएज के स्किनकेयर प्रोडक्ट हैं। ब्लश सिल्क्स का एक सिल्क पिलोकेस, PETA यानी People for the Ethical Treatment of Animals का एक ट्रैवल पिलो, और कई स्कीन केयर प्रोडक्ट्स शामिल हैं।

अब बात उठती है कि ये गिफ्त मिलता किसको है तो, ये ऑस्कर गिफ्त बैग शो के होस्ट, बेस्ट डायरेक्टर, एक्ट्रेस, एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-एक्ट्रेस को दिया जाता है। वैसे गिफ्ट मिलने वाले लोग इससे इंकार भी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पिछले साल के ऑस्कर में एक्टर डेंजल वॉसिंगटन और जेके सिम्मन्स ने गिफ्ट को चैरिटी के लिए दे दिया था। तो 2006 में जॉर्ज क्लूनी ने भी गिफ्ट का ऑक्शन करके मिले पैसों को दान दे दिया था। हालांकि गिफ्ट नॉमिनीज को फ्री में दिए जाते हैं। लेकिन इस गिफ्ट को रिसीव करने के ऐवज में एक अमाउंट टैक्स के तौर पर सरकार को चुकाना होता है।

Comment

https://manchh.org/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!