साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन आध्यात्मिक कनेक्शन के साथ करेंगे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री
18
views

पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन एसआरके की फिल्म जवान में कैमियो से इंकार कर चुके हैं, जैसे ही ये ख़बर आई उसके नेक्स्ट डे ही अल्लू अर्जुन ने संदीप वांगा रेड्डी के साथ एक फिल्म की एनाउसमेंट भी कर दी। बीते साल अल्लू अर्जुन की पुष्पा सुपरहिट रही थी और संदीप वांगा की कबीर सिंह को भी ऑडियंस का काफी प्यार मिला था। अब इस नई फिल्म में अल्लू अर्जुन और संदीप वांगा साथ काम करने वाले हैं। अल्लू अर्जुन की जहां ये हिंदी डेब्यू फिल्म है तो वहीं संदीप वांगा फिल्म अर्जुन रेड्डी के बाद से बिग स्टार्स के साथ डील कर रहे हैं। ऐसे में ये फिल्म खुद ही खास हो जाती है

अल्लू अर्जुन की इस हिंदी डेब्यू फिल्म का टाइटल क्या होगा, ये अभी पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है। लेकिन इसके टाइटल का स्पिरिचुअल कनेक्शन बताया जा रहा है। फिल्म को अभी AA22 कहा जा रहा है, क्योंकि ये अल्लू अर्जुन की 22वीं फिल्म होगी। हालांकि एक तरफ इसका टाइटल भद्रकाली भी अनुमान लगाया जा रहा है। फिल्म को टी सीरीज और भद्रकाली पिक्चर्स मिलकर बनाएंगें।

वैसे ख़बर ये भी है कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन का कैरेक्टर कई डिफरेंट इमोशन्स को संजोकर प्रेजेंट किया जाएगा। वैसे ये एक इस्तेफाक है कि फिल्म का नाम डायरेक्टर संदीप वागां रेड्डी के प्रोडक्शन हाउस भद्रकाली से मैच कर रहा है, लेकिन इससे एक बात और भी गेस की जा रही है कि शायद संदीप वांगा रेड्डी खुद का एक यूनिवर्स बनाने की कोशिश में हैं। जहां पर हीरो असलियत में तो नायक है लेकिन बाहर से वो एक विलेन या मोन्सटर है।

संदीप वांगा रेड्डी अब रणबीर कपूर के साथ एनिमल की शूटिंग कर रहें हैं, इस फिल्म के सिर्फ पोस्टर ने ही फैंस की क्रियोसिटी बढ़ा रखी है। इसके साथ ही वो प्रभास के साथ फिल्म स्पिरिट पर भी काम कर रहें हैं। जिसकी शूटिंग के बाद संदीप वांगा अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म की शुरुआत करेंगें।  

वैसे अल्लू अर्जून भी संदीप वांगा के साथ अपने नए प्रोजेक्ट के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने प्रोजेक्ट की एनाउंसमेंट में जो ट्वीट किया। उसमें उन्होंने लिखा-मैं काफी समय से इस कॉम्बिनेशन का इंतज़ार कर रहा था। संदीप का जादू निजी तौर से मुझे छूता है। उम्मीद है हम ऐसी फिल्म देंगे, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

 

Comment

https://manchh.org/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!