हम जब भी नया घर खरीदने की सोचते हैं। तो हम अक्सर ऐसे इलाके की तलाश करते हैं, जहां शानदार रोड, कुछ दूरी में हॉस्पिटल की सुविधा और आसपास के लोग अच्छे स्वभाव के और पढ़े-लिखे होने चाहिए। साफ शब्दों में कहें तो ये सभी सुख-सुविधाएं हमें पॉश इलाकों में ही मिलती हैं। वैसे तो हर शहर में पॉश इलाके होते हैं, तो आइए इस स्टोरी में जानते हैं देश के 5 अमीर लोगों ने किस इलाके में अपना ठिकाना बनाया है।
मुकेश अंबानी के घर के पास का सर्किल रेट
दुनिया के 8वें और इंडिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर मौजूद एंटीलिया में रहते हैं। ये विश्व के सबसे महंगे घरों में से एक है। मुकेश अंबानी के 13 हजार करोड़ रुपये के इस घर में 27 मंजिलें हैं, 1 मल्टी स्टोरी गैराज, 1 बड़ा सा बॉलरूम, 3 हैलीपैड, 1 थिएटर, 1 स्पा, 1 मंदिर और कई सीढ़ीदार बगीचे मौजूद हैं। वेबसाइट 99 acres के मुताबिक, अंबानी का एंटीलिया जहां बना है वहां का सर्किल रेट 69,100 रुपये Sq. फीट है।
रतन टाटा के घर की कीमत
टाटा ग्रुप के मालिक रतन टाटा मुंबई के कोलाबा इलाके में 150 करोड़ रुपये के मलाबा नाम के आलीशान बंगले में रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर में 3 मंजिलें हैं, इसके टॉप पर एक बड़ा सा पूल है। इसके अलावा इस घर में 1 मीडिया रूम, 1 पर्सनल जिम, 1 सन डेक, 1 लाइब्रेरी, 1 लाउंज और 10-12 कारों के लिए पार्किंग की जगह मौजूद है। यहां का सर्किल रेट 46,500 रुपये Sq. फीट है।
बिड़ला ग्रुप के घर के पास का सर्किल रेट
बिड़ला ग्रुप के मालिक कुमार मंगलम बिड़ला साउथ मुंबई के मालाबार हिल इलाके के जटिया हाउस में रहते हैं। मालाबार हिल को मुंबई के पॉश इलाकों में से एक माना जाता है। कुमार मंगलम बिड़ला ने 2926 वर्ग मीटर में फैले इस आलीशान बंगले को बिजनेसमैन सांसद जटिया से 425 करोड़ रुपये में खरीदा था। यहां का सर्किल रेट 67,497 रुपये Sq. फीट है।
बिजनेसमैन आनंद महिंद्र का घर गुलिस्तान
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा मुंबई के नेपियन सी रोड पर गुलिस्तान नाम के आलीशान घर में रहते हैं। ये 3 मंजिला घर 13,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। घर की दिलचस्प बात ये है कि इसी घर में आनंद महिंद्रा का जन्म हुआ था। वो यहां पर पहले किराएदार के तौर पर रहते थे। बाद में महिंद्रा ग्रुप के रियल एस्टेट डिवीजन ने इसे 270 करोड़ रुपये की मोटी कीमत में खरीद लिया था। यहां का सर्किल रेट 54,794 रुपये Sq. फीट है।
यंग बिलियनर निखिल कामथ के घर की कीमत
स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा के को-फाउंडर और यंग बिलियनर निखिल कामथ बैंगलूरू के सबसे महंगे रेजिडेंशियल इलाके किंगफिशर टॉवर्स में रहते हैं। इस 34 मंजीले आलीशान कॉम्प्लेक्स में शानदार 7000 वर्ग फुट कामथ निवास है। यहां का सर्किल रेट 49,273 रुपये Sq. फीट है।
Comment
0 comment