चीन की मिन्जू यूनिवर्सिटी का दावा, गोल्ड ड्रिंक पीने से खत्म होगा पुरुषों का बांझपन
22
views

मार्च के महीने में ही गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं, जिस वजह से मार्केट में कोल्ड ड्रिंक्स की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। लोग धड्डले से इसे पी रहे हैं। जहां कोल्ड ड्रिंक्स को ज्यादा पीना शरीर के लिए नुकसानदायक माना जाता है। तो वहीं चीन की मिन्जू यूनिवर्सिटी अपनी स्टडी में दावा कर रही है कि कोल्ड ड्रिंक्स से पुरुषों का बांझपन खत्म हो जाता है, इसके साथ ही प्रोस्टेट डिसफंकशन और कैंसर होने का खतरा भी कम हो जाता है।

मिन्जू यूनिवर्सिटी की रिसर्च में दावा

मिन्जू यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स का कहना है कि कोका-कोला और पेप्सी जैसी कार्बोनेटेड ड्रिंक्स की हाई डोज लेने से पुरुषों के टेस्टिकल का साइज और टेस्टोस्टेरोन का लेवल बढ़ सकता है। यही नहीं पुरुषों के हेल्थ के लिए ये इतना कारगर है कि इससे प्रोस्टेट डिसफंक्शन और कैंसर होने का खतरा भी कम हो जाता है।

कोल्ड ड्रिंक में आमतौर पर कार्बोनेटेड वॉटर होता है, इसके टेस्ट को बढ़ाने के लिए स्वीटनर डाला जाता है। ये कई बार नेचुरल होता है तो कई बार ऑर्टिफिशियल। इसमें शुगर और कैलोरिज की मात्रा इतनी ज्यादा होती है कि रेगुलर पीना या ज्यादा पीना शरीर के लिए खतरनाक हो सकता है।

इन लोगों को कोल्ड ड्रिंक्स से बचना चाहिए 

डायबिटीज पेशेंट

हाई बीपी पेशेंट

हार्ट पेशेंट

एसिडिटी या अल्सर होने पर

बच्चे

एक्सपर्ट्स ने चीन की रिसर्च पर कहा

वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन की ये रिसर्च साइंटिफिक नहीं है। सेक्शुअल हेल्थ के लिए कोल्ड-ड्रिंक अच्छी चीज नहीं है। लेकिन अगर 100-150 ML तक कभी-कभी पीते हैं तो ये इतना नुकसान नहीं करती है। रोजाना पीने वालों के लिए धीमे जहर की तरह काम करती है।

वैसे तो चीन आए दिन इस वायरल रिसर्च की तरह कई रिसर्चें मार्केट में लाता रहता है। उस पर विश्वास करना हमारे लिए उतना ही नुकसानदायक है जितना किसी चाइनीज आइटम का कुछ दिन में खराब हो जाना। ठीक कुछ उसी तरह चीन के इस वायरल रिसर्च से भी हमें बचना चाहिए क्योंकि इस तरह की रिसर्च मार्केटिंग स्ट्रेटजी का हिस्सा होती हैं ताकि ग्राहक बहकावे में आकर उस पर आसानी से विश्वास कर लें।

Comment

https://manchh.org/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!