बदलते मौसम के साथ काफी लोगों की तबीयत खराब होने लगी है। खांसी और तेज बुखार से लोग परेशान हैं। कई लोगों को तो अस्पताल में भर्ती होने तक की नौबत आ गई है। इसके लक्षण कई हद तक कोरोना वायरस से मिलते-जुलते हैं, लेकिन ये कोरोना नहीं H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस है। देश में होली के पर्व की धूम है, इस बीच लोगों की बड़ी सावधानी बरतनी होगी।
AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने बताया कि 'कई साल पहले H1N1 महामारी आई थी। उस वायरस का फैलता स्ट्रेन अब म्यूटेट होकर H3N2 बना गया है। लेकिन हम वायरस के म्यूटेंट होने के कारण और भी ज्यादा मामले देख रहे हैं। वायरस के खिलाफ जो हमारे पास इम्युनिटी थी, वो अब कम हो गई है और इसलिए ज्यादा आसानी से संक्रमित हो जाते हैं।'
पिछले दो महीने से राजधानी दिल्ली समेत भारत के कई हिस्सों में इन्फ्लूएंजा के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद फ्लू के बढ़ते मामलों से लोगों में डर है, क्योंकि इससे जूझ रहे मरीजों में कोरोना जैसे ही लक्षण देखने को मिल रहे हैं। बीते कुछ दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों से कई ऐसे मरीज अस्पताल पहुंचे हैं, जो 10-12 दिनों से तेज बुखार के साथ खांसी से परेशान हैं।
H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के लक्षण कुछ इस तरह हैं।
Gfx In 2-
H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के लक्षण - Header
सांस लेने में दिक्कत डिहाइड्रेशन
सांस का तेज चलना तेज बुखार
सीने में दर्द बुखार-खांसी बार-बार होना
मांसपेशियों में दर्द पुरानी बीमारी का उभरना
छाती और पेट में दर्द अचानक चक्कर आना
इन्फ्लूएंजा से कैसे बचें – Header
फेस मास्क पहने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
हर थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ को धूलते रहें।
नाक और मुंह छूने से बचें।
खुद को हाइड्रेट रखें, पानी के अलावा फ्रूट जूस लेते रहें।
खांसते या छींकते समय नाक और मुंह को अच्छी तरह कवर करें।
तेज बुखार आने पर डॉक्टर की सलाह लें।
Comment
0 comment