India की First Nasal vaccine iNCOVACC का trial करने वाले Doctor Manchh से क्या बोले?
165
views

चीन में कोरोना वायरस के नए वैरियेंट के प्रकोप के बीच भारत ने कोरोना संक्रमण से बचाने वाली पहली नेजल वैक्सीन इनकोवैक के इमजरेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इस वैक्सीन के क्लीनिकल परीक्षण भारत में कई जगहों पर हुए। कानपुर के प्रखर हाॅस्पिटल में इस वैक्सीन का परीक्षण करने वाले प्रो जेएस कुशवाहा ने वैक्सीन को लेकर कई अहम जानकारियां मंच से साझा की। देखिए पूरी बातचीत।

Comment

https://manchh.org/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!