
एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप फेस्ट 'टेककृति23’ का आयोजन आईआईटी कानपुर में होने जा रहा है। इस बार 23 मार्च से 26 मार्च यानी 4 दिन तक चलने वाले ‘टेककृति’ फेस्ट को आईआईटी कानपुर पिछले 28 सालों से आयोजित करता आ रहा है। 'टेककृति’ के 29th एडिशन की थीम ‘Enigmatic Tessellation’ है, जिसमें कई दिलचस्प वर्कशॉप्स, आकर्षक शोज़, डिबेट्स, कुछ इनफॉर्मल इंवेट, एक्जीबिशन और रोमांचक प्रतियोगिताएं होंगी, जहां टेक्निकल इनोवेशन की खूबसूरत झलक देखने को मिलेगी। इस इंवेट में लगभग 1500 प्रतिष्ठित कॉलेजों से करीब 60,000 से ज्यादा लोग शामिल होते हैं। 'टेककृति' में 40 लाख से अधिक के कंबाइंड प्राइज़ पूल के साथ अलग- अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।
अगर बात करें, इंवेंट में ऑर्गनाइज़ होने वाले कंपटीशन्स की, तो 'टेककृति' टेक्नोलॉजी की फील्ड में स्टूडेंट्स के इनोवेशन और उत्साह को बढ़ावा देता है। ‘टेककृति 23’ में टेककृति इनोवेशन चैलेंज, रोबोवार्स, स्काईस्पार्क्स, आईएआरसी, एडीआर अपस्टार्ट पायनियर, और मल्टीरोटर जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। जिसके विजेताओं को 1 लाख तक के इनाम दिये जाएंगे।
'टेककृति' में होने वाली वर्कशॉप्स को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि जिससे साइंस और टेक्नोलॉजी की फील्ड में स्टूडेंट्स अपनी काबिलियत का प्रदर्शन कर सकें। इस फेस्ट में अब तक App Integration, एथिकल हैकिंग और क्लाउड कंप्यूटिंग से लेकर रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग और पायथन प्रोग्रामिंग जैसी कई वर्कशॉप्स होस्ट की गईं हैं, जो टेक्नोलॉजी के फील्ड में स्टूडेंट्स की स्कील्स इम्प्रूव करती हैं। साथ ही 'टेककृति' में ऑर्गनाइज़ होंने वाली एक्ज़ीबिशन में लोगों को कई दिलचस्प चीजों की झलक देखने को मिलती हैं, जिनका ऐम स्टूडेंट्स के माइंड में फ्यूचर की थिंकिंग्स को डेवलप करना है। 'टेककृति' में सालों पुराने इतिहास के पहले भारतीय ह्यूमनॉइड रोबोट यानि नीनो, सबसे लंबा ह्यूमनॉइड रोबोट यानि इंड्रो और दुनिया का पहला इंटरएक्टिव टेबलटॉप होलोग्राफिक डिस्पले यानि होलस की झलक देखने को मिली।
'टेककृति' में अब तक भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम से लेकर अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति डॉ हामिद करजई, पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना नाम बना चुके और ‘आप की अदालत’ शो के एंकर रजत शर्मा और मून मैन के रूप में लोकप्रिय जितेंद्र नाथ गोस्वामी जैसे कई दिग्गज और अनुभवी लोग शामिल हो चुके हैं। जिनकी मोटिवेशनल स्पीच ने स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजी की दिशा में सफल कदम बढ़ाने और अपनी सोच को विकसित करने में मदद की है।
'टेककृति' में शामिल लोगों को कंपटीशन, एक्ज़ीबिशन के जरिए आज की टेक्नोलॉजी और भविष्य की तमाम संभावनाओं से रूबरू कराने के साथ ही उनके मनोरंजन का भी खास ख्याल रखा जाता है। एक तरफ जहां इस इंवेट में विली विलियम और डीजे मॉगर्न की डीजे नाइट में लोगों ने दिल खोलकर डांस किया, तो वहीं दूसरी तरफ सिंगर सोनू निगम, कैलाश खेर, शान और न्यूक्लिया के म्यूजिक कॉन्सर्ट ने समा बांधा। एक तरफ जहां स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान ने लोगों को हंसने पर मजबूर किया, तो दूसरी तरफ जादूगर निगेल मीड के शो में दिखाए गए कारनामों ने लोगों को हैरत में डाला। 'टेककृति' में 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग, आतिशबाजी, लेजर शो और ड्रोन शो का भी आयोजन किया जा चुका है। साथ ही भारतीय वायुसेना की आकाश गंगा टीम के एयर शो में देश के गौरव और शौर्य की झलक भी लोगो को देखने को मिली।
Comment
0 comment