जेल में बंद किसी अपराधी का धमकी देना, फिल्म्स में तो कई बार देखा। लेकिन आज ये असलियत है। जहांपर जेल के अंदर से एक टीवी इंटरव्यू से धमकी। फिल्मी जगत के सितारे को दी गई है। और वो सितारा भी आखिर कौन, बॉलीवुड के दबंग, भाईजान के नाम से पहचाने जाने वाले सलमान खान। जिनके रुतबे की कहानी किसी से छिपी नहीं है। ये धमकी क्या है, आखिर सलमान खान ही इस निशाने पर क्यों हैं, क्या ये कोई पब्लिसिटी स्टंट है और दंबग को दबंगई दिखाने वाला ये शख्स आखिर कौन है।
हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू सामने आया जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है और उन्हें मारने की अपनी मंशा और उसके पीछे की वजह भी बता रहा है। पहले ये धमकी क्या है ये जान लेते हैं फिर हम आपको बताएंगे कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कौन है।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को लेकर कहा कि सलमान खान के लिए हमारे समाज में गुस्सा है। उन्होंने हमारे समाज को नीचा दिखाया है। उनपर केस चला लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी। हमारे इलाके में आकर जीव हत्या की, हम चाहते हैं कि वो मांफी मांगें, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। सलमान खान ने मुझे पैसे ऑफर किए थे। मेरे मन में उनके लिए बचपन से गुस्सा है। कभी न कभी हम उनका यानी सलमान खान का अंहकार तोड़ देंगे।
तो अब सीधा सा सवाल बनता है कि कौन सा समाज सलमान खान से नाराज है और क्यों... या फिर ये पब्लिसिटी के लिए उठाया गया कोई कदम है। तो इसका जवाब भी खुद लॉरेंस ने दिया कि वो सलमान खान को शोहरत के लिए नहीं बल्कि मकसद की वजह से मारेगा।
शोहरत के लिए तो शाहरुख खान को मार देंगे। उनके साथ कौन सा गनमैन है। अगर शोहरत के लिए मारना होता तो बॉलीवुड में लोग कम थोड़ी हैं, किसी को भी मार देंगे। एक मकसद है उसके लिए हम सलमान खान को कह रहे हैं। बाकी अंहकार तो भगवान किसी का नहीं छोड़ता है।
अब लाज़मी सा सवाल है कि वो मकसद क्या है। इस सवाल के जवाब में ही लॉरेंस कौन है। कुछ-कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है। तो आपको सलमान खान का 1998 में हुआ काले हिरण शिकार कोर्ट केस याद होगा। जिसमें सलमान खान के साथ सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह भी शामिल थे। लॉरेंस की ये नाराजगी इसी से जुड़ी हुई है। बिश्नोई समाज में पेड़-पौधों और जीवों से जुड़ी कई मान्यताएं हैं। काले हिरण को बिश्नोई समाज में काफी पवित्र माना जाता है।
हालांकि, लॉरेंस ने माफी मांगने के रास्ते के बारे में भी बताया है। लॉरेंस ने कहा कि राजस्थान के बीकानेर में हमारे बिश्नोई समाज का एक मंदिर है और सलमान वहां आकर माफी मांग लें। अगर वो ऐसा करते हैं तो फिर उनसे हमारा कोई मतलब नहीं रह जाएगा और ऐसा नहीं करते हैं तो हम बगैर कानून का सहारा लिए अपने तरीके से हिसाब लेंगे।
लॉरेंस ने साल 2018 में पहली बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी और इसके साथ ही हत्या की पूरी साजिश कर चुके थे। साल 2022 में एक लेटर जोकि सलमान खान के फादर सलीम खान को मिला था। उसमें भी धमकी दी थी कि सलमान का हाल भी सिद्धू मूसेवाला जैसा ही कर दिया जाएगा।
अब बात करते हैं कि लॉरेस बिश्नोई कौन है। लॉरेंस का मतलब होता है सफेद चमकने वाला। लॉरेस बचपन से ही स्मार्ट और स्पोर्ट्स में माहिर था। घरवालों को लगता था कि वो स्पोटर्स में नाम कमाएगा। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। फजिल्का में स्कूलिंग करने के बाद चंढीगढ़ के डीएवी कॉलेज में एडमिशन लिया। जहां पर स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पंजाब यूनिवर्सिटी संघ बनाकर चुनाव लड़ा। कड़ी मेहनत के बाद भी वो चुनाव हार गया।
जानकार बताते हैं कि इसी हार के बाद लॉरेंस ने पिस्टल खरीदी और धीरे-धीरे वो अपराध की दुनिया में आगे बढ़ता रहा। हाल ही में आए टीवी इंटरव्यू पर काफी विवाद बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि ये इंटरव्यू जेल के अंदर का नहीं है तो लॉरेंस ने कहा कि वो अपना पक्ष रखना चाहता था इसलिए जेल के अंदर से इंटरव्यू दिया। वैसे लॉरेंस की पॉपुलारिटी कम नहीं है, हाल ही में दो नाबालिग लड़कियां जो लॉरेंस से काफी प्रभावित थी घर से भागकर जेल के बाहर पहुंची थीं। इस मामले में अब आगे क्या होगा ये देखने वाली बात होगी।
Comment
0 comment