आखिर श्रीदेवी के सामने हीरो भी क्यों हो जाते थे नर्वस?
40
views

वो ख्वाबों की शहज़ादी, जो हर दिल पर छाई, बादल थीं जिसकी जुल्फें और बिजली जिसकी अंगडाई। बिजली गिराने वो थी आईं...नाम था उनका हवा हवाई। वो हीरोइन जो खूबसूरती और टैलेंट का खजाना रहीं। लेकिन महज 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं।

 

हाल ही में जाह्नवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा -मम्मा मैं अब भी आपको हर तरफ ढूंढती हूं। अब भी मैं वह सब करती हूं, जिससे मैं उम्मीद करती हूं कि आपको मुझ पर गर्व होगा। मैं जहां भी जाती हूं, जो भी करती हूं, वह आपसे शुरू और आपसे ही खत्म होता है

आज 24 फरवरी के दिन 2018 में ही दुबई शादी अटैन्ड करने गई श्रीदेवी की मौत हुई थी। चांदनी फिल्म में जितनी खूबसूरत श्रीदेवी थी, उतने ही सुंदर तरीके से उनको सजाकर विदा किया गया था। एक समय पर तो वो बॉलीवुड की हाईऐस्ट पेड एक्ट्रेस भी थी। उस समय पर श्रीदेवी एक करोड़ फीस लेती थीं। श्रीदेवी का स्टारडम 90 के दशक में इतना हावी था कि बड़े-बड़े मेल एक्टर भी उनके साथ नर्वस हो जाते थे। सलमान खान ने खुद इस बात को माना कि वो श्रीदेवी के साथ नर्वस हो जाते थे। उन्हें लगता था कि अगर वो श्रीदेवी के साथ स्क्रीन पर आएंगे, तो सभी का ध्यान सिर्फ उनकी तरफ ही रहेगा।  

श्रीदेवी ने महज चार साल की उम्र में चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम किया था। अपने शानदार फिल्मी सफर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। साल 1996 में श्रीदेवी की शादी बोनी कपूर से हुई, उनकी दो बेटियां है जाह्नवी और खुशी। हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषी फिल्मों में काम किया है।

साल 2013 में श्रीदेवी को पद्मश्री दिया गया था। उन्होंने 5 बार फिल्मफेयर अवार्ड जीता। फिल्म सोलवां सावन से श्रीदेवी ने बॉलीवुड में एंट्री की थी, लेकिन उन्हें बड़ी पहचान मिली फिल्म हिम्मतवाला से फिर नागिन, निगाहें, मिस्टर इंडिया, चालबाज, जुदाई और एक से बड़कर एक हिट फिल्मों का सिलसिला चलता रहा। लेकिन अपनी आखिरी फिल्म जीरो, जिसमें उनका कैमियो रोल था। उनकी रिलीज के करीब 8 महीने पहले ही श्रीदेवी की मौत हो गई। लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वो आज भी यंग एक्टर्स के लिए उदाहरण हैं।

Comment

https://manchh.org/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!