1205 दिनों बाद विराट कोहली ने जड़ी टेस्ट में सेंचुरी, अब निशाने पर दिग्गज सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड
18
views

टीम इंडिया के रनमशीन विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 186 रन की पारी खेलकर अपने शतक का सूखा खत्म कर दिया। 1205 दिन, 23 मैच और 41 पारियों के बाद उनके बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में शतकीय पारी आई है। इसी के साथ विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 28वीं सेंचुरी और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे जल्दी 75वां लगाने के मामले में दिग्गज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वहीं विराट ने भारतीय सरजमीं पर सबसे तेज 11 हजार इंटरनेशनल रन बनाकर दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। अब क्रिकेट फैंस के बीच ये चर्चा बनी हुई है कि क्या विराट सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या नहीं?

सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 75वां शतक 566 पारियों में लगाया था। वहीं विराट कोहली ने अहमदाबाद में इंटरनेशनल क्रिकेट का 75वां शतक लगाया। उन्होंने अपना ये शतक सचिन से 14 पारियां कम खेलकर 552 पारियों में ये कीर्तिमान हासिल किया और सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक सचिन के नाम पर दर्ज हैं और उसके बाद 75 शतक लगाकर विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं।

विराट 100 या इससे ज्यादा शतक बना पाएं इसके लिए जरूरी है कि वे अभी कुछ साल खेलना जारी रखें। विराट ने अब तक ऐसा कोई हिंट नहीं दिया है, जिससे ये लगे कि वे क्रिकेट से दूर होने का मन बना रहे हैं। यानी अभी वे खेलना जारी रखेंगे, लेकिन कब तक जारी रखेंगे ये कहना मुश्किल है? फिटनेस के मामले में विराट टीम इंडिया के कई यंग स्टार्स से बेहतर स्थिति में हैं। 

विराट के अंदर 4-5 साल का क्रिकेट बाकी

विराट कब तक खेलेंगे, इसका जवाब अगर इंडिया के कुछ दिग्गजों के करियर ग्राफ से लगाने की कोशिश करे तो सचिन तेंदुलकर ने 40, राहुल द्रविड़ 39 और महेंद्र सिंह धोनी 38 साल की उम्र तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। वहीं विराट अभी 34 साल के हैं, इसको ध्यान में रखते हुए विराट 4 से 5 साल आराम से क्रिकेट खेल सकते हैं। लेकिन विराट के लिए ये बड़ा चैलेंजिंग होगा कि वो इन 4 से 5 सालों में 25 शतक जमा पाते हैं या नहीं।

Comment

https://manchh.org/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!