बीसीसीआई के पूर्व चीफ सौरव गांगुली ने बताया इस आईपीएल में रहेगा इन 5 खिलाड़ियों का दबदबा
28
views

31 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के मैच से शुरु हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में करीब एक महीने से भी कम समय बचा है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट पास आ रहा है, वैसे-वैसे क्रिकेट फैंस के सिर पर IPL का फीवर चढ़ता जा रहा है। इस बीच टूर्नामेंट के अलग-अलग पहलुओं को लेकर भी चर्चा होनी लगी है। इनमें से एक टॉपिक सभी क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, वो है कौन से यंग खिलाड़ी हैं जो इस बार के सीज़न में गेंद और बल्ले से अपना जलवा बिखेरेंगे। इंडिया के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली ने 5 इंडियन खिलाड़ियों के नाम बताएं हैं, जो इस बार अपना कमाल दिखाएंगे।

IPL के 15 साल पूरे होने पर हुए एक प्रोग्राम में सौरव गांगुली साथी खिलाड़ी रहे हरभजन सिंह पहुंचे थे। जिसमें सौरव ने जिन 5 भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताए वो हैं सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शाह, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ और उमरान मलिक।

सौरव ने सूर्या को बताया बेस्ट खिलाड़ी

सौरव गांगुली ने कहा टी-20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव बेस्ट खिलाड़ी हैं, लेकिन आप उन्हें युवा नहीं मान सकते हैं। जहां तक युवा खिलाड़ियों की बात है, तो दिल्ली कैपिट्लस के पृथ्वी शॉ के पास काफी टेलैंट है, शुभमन गिल लगातार बल्ले से रन बना रहे हैं। यंग तेज गेंदबाज उमरान मलिक फिट रहे तो फैंस को अपनी स्पीड से प्रभावित करेंगे। ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर सौरव गांगुली ने कहा मै इस सीज़न में इस खिलाड़ी पर नज़र रखूंगा।

रिषभ पंत का IPL खेलना मुश्किल

इन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले रिषभ पंत का नाम शामिल करना नहीं भूले। लेकिन आपको बता दें साल 2022 में हुए कार एक्सीडेंट में हुई इंजरी के कारण फिट होने में लगे हुए हैं। फिलहाल उनका ये IPL सीज़न खेलना मुश्किल है।

Comment

https://manchh.org/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!