पिछले कई महीनों से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया के बैटर केएल राहुल सुर्खियों में थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में उनकी 75 रनों की महत्वपूर्ण पारी ने पूरा मामला ही पलट कर रख दिया है। राहुल की इस संयम वाली पारी से हार्दिक की कैप्टेंसी में इंडिया ने कंगारू टीम पर 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली है। अपनी इस पारी से राहुल ने कुछ दिनों पहले हो हल्ला मचाने वाले आलोचकों को करारा जवाब दिया है। वहीं क्रिकेट जगत में ऐसी चर्चा है कि राहुल की ये पारी उनके क्रिकेट करियर के लिए जीवनदान है।
वेंकटेश प्रसाद ने फॉर्म पर उठाया था सवाल
इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज रहे वेंकटेश प्रसाद पिछले कुछ वक्त से केएल राहुल की आलोचना में बहुत मुखर रहे हैं। वेंकटेश ने राहुल की परफॉर्मेंस और प्लेइंग इलेवन में उनके चयन को लेकर लगातार सवाल उठा रहे थे। उन्होंने राहुल को को लेकर कई ट्वीट्स भी किए थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि केएल राहुल को टीम से बाहर कर देना चाहिए, उनकी वजह से टीम में बाकी प्रतिभाशाली लोगों को मौका नहीं मिल पा रहा है। बाद में इसको लेकर वेंकटेश और पूर्व खिलाड़ी व कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा के बीच सोशल मीडिया पर लंबी बहस भी देखने को मिली थी।
2022 के बाद केएल राहुल का प्रदर्शन
साल 2022 के बाद से अब तक केएल राहुल ने 6 टेस्ट मैचों में 15.90 की औसत से 175 रन बनाए हैं, वहीं 14 वनडे मुकाबले में 39.63 की औसत से 436 रन और जबकि 16 टी-20 मैचों में 28.93 की औसत से 434 रन बनाए हैं।
वेंकटेश प्रसाद ने किया ट्वीट
केएल राहुल की 75 रन की शानदार पारी पर वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर तारीफ में लिखा दबाव में बेहतरीन संयम दिखाते हुए केएल राहुल की शानदार पारी, शानदार वापसी। रवींद्र जडेजा ने शानदार साथ दिया और भारतीय टीम ने एक बेहतरीन जीत दर्ज की।
फॉर्म रखना होगा बरकरार
इस साल अक्टूबर-नवंबर में इंडिया में वनडे वर्ल्ड कप होना है, उससे पहले टीम में बने रहने के लिए केएल राहुल को इस तरह की परफॉर्मेंस को बरकरार रखना होगा। क्योंकि ओपनर के तौर पर यंग खिलाड़ी शुभमन गिल और ईशान किशन लगातार कड़ी टक्कर दे रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने हाल ही में डबल सेंचुरी मारी BCCI की सेलेक्शन कमेटी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
Comment
0 comment