मेंस और विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के प्राइज मनी में है बड़ा अंतर।
21
views

ऑस्ट्रेलियन विमेंस क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्डकप में छटवीं बार अपना परचम लहराया। इंडियन विमेंस टीम को भी ऑस्ट्रेलिया ने ही सिर्फ 5 रनों से सेमीफाइनल में हराकर इस टुर्नामेंट से बाहर किया था। लेकिन यहां बात जीत या हार की नहीं बल्कि जीत के बाद मिल रहे प्राइज मनी की है। मेंस और विमेंस टीम की ईनाम राशि में काफी बड़ा अंतर है।

बीसीसीआई की तरफ से पिछले साल मैच फीस को लेकर पे पैरिटी शुरु की गई और इंडिया न्यूजीलैंड के बाद दूसरा देश बन गया, जिसने क्रिकेट में पे पैरिटी की शुरूआत की। लेकिन आईसीसी की तरफ से विमेंस वर्ल्ड कप और मेंस वर्ल्ड कप में दी जाने वाली ईनाम राशि काफी डिफरेंस है।

आईसीसी की तरफ से विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए 20.28 करोड़ की कुल राशि ईनाम के लिए तय की थी। जिसमें कप जीतने वाली टीम यानी ऑस्ट्रेलिया को 8.27 करोड़ रुपए मिले। अपविजेता यानी साउथ अफ्रीका को 4.13 करोड़ और सेमीफाइनल्स खेलने वाली टीम्स को 1.73 करोड़ रुपए मिले।

फिर पिछले साल ही खेले गए मेल टी20 वर्ल्ड कप पर नजर डालें, आईसीसी ने टोटल 45.4 करोड़ की ईनाम राशि तय की थी। जिसमें कप जीतने वाली टीम को 13 करोड़, अपविजेता टीम को 6.5 करोड़ औऱ सेमीफाइनल्स में पहुंचने वाली टीम्स को 3.25 करोड़ रुपए ईनाम के तौर पर डिस्ट्रीव्यूट किए गए थे।

फिर वन डे वर्ल्ड कप की प्राइज मनी पर नज़र डालें तो मेंस क्रिकेट टीम में विनर टीम को 28.04 करोड़ रुपए, उपविजेता टीम को 14.02 करोड़ रुपए और सेमीफाइनल्स में पहुंचने वाली टीम्स को 5.60 करोड़ रुपए ईनाम के तौर पर दिए गए थे। जबकि विमेंस टीम में विनर टीम को  9.98 करोड़, उपविजेता टीम को 4.53 करोड़ और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 2.27 करोड़ ईनाम डिस्ट्रीव्यूट किया गया।

हालांकि मेंस और विमेंस टीम की स्पानसरशिप्स से काफी अंतर आता है। लेकिन ये आंकड़े दिन ब दिन बेहेतर होते नज़र आ रहें हैं। मैच फीस पर पै पैरिटी का इनिशिएटिव न्यजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने लिया। फिर बीसीसीआई भी इसे फौरन ही अमल में ले आई। अब आईसीसी के इवेंट्स में इस बराबरी में कितना वक्त लगेगा, ये बड़ा सवाल है।

Comment

https://manchh.org/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!