न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने साल 2014 में हुए एक मैच की कमेंट्री के दौरान फैब-4 शब्द का इस्तेमाल किया था। साफ शब्दों में कहें तो फैब-4 का मतलब फैबुलस-4 है, इस एलिट ग्रुप में वो चार खिलाड़ी शामिल होते हैं जिनकी गिनती पिछले एक दशक में वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप के बल्लेबाजों में होती है। मार्टिन क्रो की भविष्यवाणी और मौजूदा समय की परफॉर्मेंस को देखकर विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट को फैब-4 माना गया है।
अगर बात करें बीते 7 से 8 सालों की तो विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट ने दुनियाभर में लगभग हर माहौल और अलग-अलग परिस्थितियों में रनों का अंबार लगाया है। इस वजह से इन्हें फेब-4 का खिताब दिया गया है। वहीं इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर इन्हीं चारों खिलाड़ियों पर सभी क्रिकेट फैंस की नज़र रहेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई इंपोर्टेंट बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ के चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 1205 दिनों के लंबे वक्त के बाद शतक लगाकर शानदार वापसी की है।
विराट का बीते 1 साल का रिकॉर्ड
विराट ने बीते 1 साल में टेस्ट क्रिकेट में 6 मैचों की 10 इनिंग्स में 342 रन, वहीं वनडे में 17 मैचों की 640 रन और इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में विराट ने 20 मैचों में 55.78 की औसत से 781 रन बनाए हैं।
केन विलियमसन का प्रदर्शन
हाल ही में न्यूज़ीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा है। बीते 1 साल में विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में 7 मैचों की 13 इनिंग्स ने 607 रन बनाए, वहीं वनडे में 10 मैचों की 9 इनिंग्स में 381 रन और टी-20 में 13 मैचों में 443 रन बनाए हैं।
स्टीव स्मिथ का 2022 से परफॉर्मेंस
अगर बात करें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की, तो बीते कुछ समय से उनके बल्ले से लगातार रन आ रहे हैं। उन्होंने बीते 1 साल में टेस्ट क्रिकेट में 16 मैचों की 26 इनिंग्स में 1125 रन बनाए, वहीं वनडे में 11 मैचों में 359 रन और टी20 में 11 मैचों की 10 इनिंग्स में टोटल 145 रन बनाए हैं।
रूट ने 2022 में बनाए सबसे ज्यादा रन
इंग्लैंड के 32 साल के क्रिकेटर जो रूट अपनी शानदार बल्लेबाजी से रनमशीन कोहली को टक्कर देते रहे हैं। बीते कुछ समय से इंजरी और धीमी बल्लेबाजी के चलते वनडे और टी20 के लिए टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। लेकिन पिछले साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट में 15 मैचों 1098 रन बनाकर दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
Comment
0 comment