मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स से विमेंस प्रीमियर लीग का आगाज़, जो जीता वो रचेगा इतिहास
23
views

 

मेंस IPL की अपार सफलता के बाद विमेंस IPL का आगाज़ आज से हो रहा है। 5 टीमों की इस लीग में दुनियाभर की दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। 23 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां मुंबई की कैंप्टेंसी इंडिया की धाकड़ बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर कर रही हैं तो वहीं गुजरात की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया की इनफॉर्म बैटर बेथ मूनी के कंधों पर है। इस स्टोरी में जानेंगे वो कौन सी खिलाड़ी है जो इस मैच में गेम चेंजर साबित हो सकती हैं।

मुंबई इंडियंस की ताकत

मुंबई इंडियंस की कैप्टन हरमनप्रीत के पास टी-20 फॉर्मेट में खेलने का काफी लंबा अनुभव है। इंडियन पिचों पर हरमनप्रीत का बल्ला जमकर बोलता आया है, मौका पड़ने पर वो बल्ले के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज़ी भी बढ़िया करती हैं। इसके अलावा टीम में न्यूजीलैंड की यंग खिलाड़ी एमेलिया केर हैं, जो कभी भी गेंद या बल्ले से मैच पलटने का दमखम रखती हैं। इसके साथ ही ऑलराउंडर नताली सिवर ब्रंट जो अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी से कभी भी मैच का रुख मोड़ सकती है।

गुजरात जायंट्स की मजबूती

ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड क्रिकेट में हमेशा दबदबा रहा है, इसकी सबसे बड़ी वजह है टीम में शानदार मैच विनर खिलाड़ियों का होना। गुजरात जायंट्स टीम में कप्तान बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर और एनाबेल सदरलैंड ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर हैं। शानदार बैटिंग की वजह से बेथ मूनी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच और एश्ले गार्डनर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला है। दोनों अच्छी फॉर्म में हैं, इसके साथ ही भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकती हैं।

 

Comment

https://manchh.org/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!