ट्विटर के विवाद में घिर रहने वाले एलन मस्क के जीनियस दिमाग में एक और आईडिया क्लिक किया है। वो भी इंसानी दिमाग में डिजीटल चिप लगाने का जिसका ट्रायल भी शुरू हो गया है. कहा जा रहा है ये चिप बीमार लोगों की मदद करेगी। तो चलिए जानते हैं क्या है एलन मस्क की ये दिमागी चिप।
Comment
0 comment