दुनिया में मोबाइल गेम्स का सबसे बड़ा कंज्यूमर भारत
75
views

भारत दुनिया में मोबाइल गेम्स का सबसे बड़ा कंज्यूमर बन गया, एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में 15 अरब से भी ज्यादा गेम्स डाउनलोड किए गए हैं। वहीं देश के राज्यों की बात करें तो ऑनलाइन गेम खेलने के मामले में उत्तर प्रदेश के लोगों ने सबको पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट में पता चला है कि छोटे शहरों ने गेमिंग हब के तौर पर पॉपुलर मेट्रो सिटीज को पीछे कर दिया है।

गेमिंग प्लेटफॉर्म मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) ने इंडिया मोबाइल गेमिंग रिपोर्ट 2022 जारी की है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में लूडो डाइस, स्नैक एंड लैडर्स, कैरम, फ्रूट डार्ट, ब्लॉक पजल और पोकर सबसे ज्यादा खेले जाने वाले मोबाइल गेम्स में शामिल हैं।

रिपोर्ट में ये सामने आया है कि भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन गेम खेलने वाले राज्यों में नंबर एक पर उत्तर प्रदेश है। उसके बाद महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मोबाइल गेमर्स है।

वहीं 2021 के मुकाबले में 2022 में ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, पुडुचेरी और हिमाचल प्रदेश में मोबाइल गेम खेलने वाले यूजर्स की संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

वहीं अगर मोबाइल गेम्स खेलने वाले यूजर्स की संख्या को लेकर शहरों की बात करें तो उसमें भी टॉप फाइव पर यूपी के शहर ही शामिल हैं।

इसमें सबसे पहले लखनऊ फिर कानपुर, वाराणसी, गाजियाबाद और प्रयागराज जैसे शहरों का नंबर आता है।

यूपी के कुल 60 फीसदी गेमर्स इन्हीं शहरों से आते हैं। ये दूसरी बार है जब लखनऊ को गेमिंग स्किल के तौर पर पहचान मिली है। लखनऊ की ग्रोथ ने दिल्ली-मुंबई जैसे सभी मेट्रो शहरों को पीछे छोड़ दिया है।

वहीं मोबाइल गेम्स पर फोकस रखने वाले वेंचर कैपिटल फंड लुमिकाई की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल भारत दुनिया में मोबाइल गेम्स का सबसे बड़ा कंज्यूमर बन गया, जहां 15 अरब से भी ज्यादा गेम डाउनलोड किए गए।

साल 2022 में भारत की गेमिंग मार्केट 2.6 अरब डॉलर यानी करीब 21 हजार करोड़ रुपये की थी और ये 2027 तक 27 फीसदी के कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट के साथ बढ़कर 8.6 अरब डॉलर यानी लगभग 70 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी।

मोबाइल गेम्स खेलने वाले यूजर्स की संख्या को लेकर छोटे शहरों ने मुंबई और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों को पछाड़ दिया है। पिछले साल गेमिंग ग्रोथ में दिल्ली ने टॉप पोजिशन हासिल की थी। हालांकि, इस बार टॉप 10 गेमिंग ग्रोथ शहरों में एक भी मेट्रो सिटी शामिल नहीं है।

एमपीएल की कंट्री हेड नम्रता स्वामी ने कहा "ये रिपोर्ट भारतीय शहरों और कस्बों में ऑनलाइन गेमिंग के प्रति प्रेम को दर्शाते हैं। एक जिम्मेदार गेमिंग प्लेटफॉर्म के रूप में, हम मोबाइल गेमर्स का एक सुरक्षित समुदाय बनाने के लिए खेलों की गुणवत्ता को बढ़ाना जारी रखेंगे और खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने वाली कई पहलों को लेकर आएंगे।”

सुनता सब की हूं लेकिन दिल से लिखता हूं, मेरे विचार व्यक्तिगत हैं।

Comment

https://manchh.org/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!