भारतीय सेना में 108 महिला अफसरों को मिला कर्नल पोस्ट पर प्रमोशन
133
views

भारत में नारी को शक्ति का रूप माना गया है। ये नारी शक्ति देश के बाहर और अंदर मौजूद दुश्मनों से रक्षा करने के लिए हर मोड़ और हर कदम पर खड़ीं है। वहीं इंडियन आर्मी में पुरूषों के साथ बराबरी और अपने हक की लड़ाई में महिला ऑफिसर्स एक कदम और आगे बढ़ गईं हैं। आजादी के 75 साल बाद पहली बार इंडियन आर्मी में एक साथ 108 फीमेल ऑफिसर्स कर्नल बनने जा रहीं हैं।

सेना मुख्यालय में लेफ्टिनेंट कर्नल पद से कर्नल के पद के लिए प्रमोशन चल रहा है। फीमेल ऑफिसर्स के प्रमोशन का ये प्रोसेस 9 जनवरी से शुरू हुआ है। जोकि 22 जनवरी तक चलेगा। इस प्रमोशन प्रोसेस में 108 फीमेल लेफ्टिनेंट कर्नल को प्रमोशन देकर कर्नल के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इनकी पोस्टिंग जनवरी 2023 के आखिर तक कर दी जाएगी।

कर्नल की रैंक के लिए इंडियन आर्मी के अलग अलग डिवीजन में 108 वैकेंसी थी, जो इंजीनियर, सिग्नल, इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स, आर्मी एयर डिफेंस, आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स, इंटेलिजेंस कॉर्प्स, आर्मी सर्विस कॉर्प्स डिवीजन में खाली थीं।

इसके लिए 244 फीमेल ऑफिसर्स को शॉर्ट लिस्ट किया गया हैं। ये सभी 1992 से लेकर 2006 बैच तक के बीच की ऑफिसर्स हैं। फिलहाल अभी ये सब सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। प्रमोशन के लिए चल रहे सेलेक्शन प्रोसेस में 60 महिलाओं को ऑब्जर्वर बनाया गया है। ये सभी सेलेक्शन बोर्ड का हिस्सा हैं। महिलाओं को सिलेक्शन बोर्ड में इसलिए रखा गया है कि प्रमोशन में कोई भेदभाव न हो। 

सेना में अभी कोर ऑफ इंजीनियर्स, आर्मी एयर डिफेंस, आर्मी एविएशन, कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स, इंटेलिजेंस कॉर्प्स, आर्मी सर्विस कॉर्प्स, आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स, आर्मी एजुकेशनल कॉर्प्स, जज एडवोकेट जनरल डिपार्टमेंट, आर्मी मेडिकल कॉर्प्स, आर्मी डेंटल कॉर्प्स में फीमेल ऑफिसर्स सेवाएं दे रही हैं। इसके साथ ही मिलिट्री नर्सिंग सर्विस महिलाओं के लिए एक स्पेशल कैडर है।

साल 1992 में तीनों सेना में महिलाओं को शॉर्ट-सर्विस कमीशन यानी SSC अधिकारियों के रूप में शामिल करने का फैसला लिया गया था। ये पहली बार था जब महिलाओं को भारतीय सेना में चिकित्सा के बाहर भर्ती होने की परमिशन दी गई थी। भारत सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अभी तीनों सेनाओं में कुल मिलाकर 9 हजार 118 महिलाए ऑफिसर हैं।  इंडिया आर्मी दुनिया की टॉप 5 आर्मी में गिनी जाती है। तीनों सेनाओं में लगातार महिलाओं की शक्ति बढ़ती जा रही है। 

 

Comment

https://manchh.org/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!