सानिया मिर्जा पर जो कि भारतीय वायु सेना की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनने जा रही हैं। सानिया ने एनडीए की परीक्षा में 148वीं रैंक हासिल की है। सानिया देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटे से गांव जसोवर की रहने वाली हैं.प्रदेश की पहली महिला पायलट के लिए सानिया मिर्जा चुनी गई है। हिंदी मीडियम से पढाई करने वाली सानिया ने कहा कि हिंदी मीडियम वाले भी मुकाम पा सकते है । इरादा पक्का होना चाहिए ।
Comment
0 comment