शादी के बाद कोई एक्ट्रेस लीड रोल में हीरो के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करती पसंद नहीं आती, ये सिर्फ सुनी-सुनाई बात नहीं है, ऐसा लोगों का मानना है। एक्ट्रेस अगर शादी-शुदा हो तो वो हीरोइन के रोल में नहीं जंचती। हालांकि फिल्मी पर्दे के हीरो के लिए एज भी कोई खास बैरियर नहीं है। खैर, वो एक अलग टॉपिक है। आज तो हम इन एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहें है, जिन्होंने बॉलीवुड में शादी से कैरियर खत्म की बाउंड्री तो तोड़कर नया उदाहरण सेट किया है।
शादी के बाद जहां एक्टर्स के कैरियर की ग्रोथ पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता, तो वहीं एक्ट्रेस के कैरियर पर लगभग ब्रेक लग जाता है। ये ब्रेक लोगों के दिलों में जगह बना चुकी कई एक्ट्रेस के कैरियर पर देखा चुका हैं। उदाहरण तो यहां तक है कि शादी के बाद एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग कैरियर को पूरी तरह टाटा बाय-बाय कर दिया। लेकिन अब नई पीढी की नई एक्ट्रेस इसमें बदलाव लेकर आ रहीं हैं। हाल ही में कियारा आडवाणी, उससे पहले आलिया भट्ट और इससे भी पहले अनुष्का शर्मा का अपने कैरियर की पीक प्वाइंट पर शादी करना....लोगों के बात करने की वजह रहा कि अब इन एक्ट्रेस के कैरियर पर ब्रेक लग जाएगा।
लेकिन अभिनेत्रियों ने अपनी प्रॉयरिटी और कैरियर को मल्टीवर्क या यूं कहें स्मार्ट वर्क से संभाल लिया है। पिछले दिनों ही आलिया भट्ट ने अपने कैरियर पर बात करते हुए कहा कि उनकी पर्सनल लाइफ की वजह से चीजें कुछ स्लो तो हुई हैं। इस समय उनकी लाइफ की फर्स्ट प्रायरिटी उनकी बेटी ‘राहा’ हैं। लेकिन फिल्म्स उनका पहला प्यार है। अब हो सकता है कि फिल्म में वो क्वाटिंटी से ज्यादा क्लॉविटी पर ध्यान देंगी।
वहीं अनुष्का शर्मा ने शादी के अगले साल ही ‘सुई धागा’ और ‘जीरो’ फिल्म की। इसके साथ ही बेटी को भी प्रॉयारिटी दी, लेकिन अब जल्द ही वो एक बार फिर इंडियन फीमेल क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर बेस्ड फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में दिखने वाली हैं। वहीं अपने प्रोडक्शन हाउस ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ पर भी ध्यान दे रही।
बॉलीवुड के साथ विदेशों में नाम कमा चुकी दीपिका पादुकोण की बात करें तो उन्होंने पिछले सालों में फिल्में कुछ कम की हैं लेकिन ब्रॉंड एंडोर्समेंट के जरिए कमाई है। हाल ही में प्रियका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में ‘सोना होम’ नाम से रेस्टोरेस्ट लांच किया, तो हॉल में इंडिया में हेयर प्रोडक्ट भी लांच किया। हालांकि पहले ऐसे भी कई अभिनेत्रियां रहीं है, जिन्होंने एक्टिंग कैरियर को पूरी तरह से छोड़ दिया। लेकिन अब अभिनेत्रियां बैलेंस और प्रायिरिटी को जानकर स्मार्टवर्क से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को मेनटेन कर रहीं है। जो आम वर्किंग विमेंस के लिए भी एक उदाहरण हो सकता है।
Comment
0 comment